दरभंगा। (नासिर हुसैन) रजनीश सिनेप्लेक्स (लाइट हाउस) सिनेमा हॉल में फिल्म भोजपुरी फ़िल्म अवैध का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। जिसमे दरभंगा सहित कई सिनेमा घरो में एक साथ लगी है। इस फ़िल्म के पहले दिन दोपहर 3 बजे वाली शो में यह फ़िल्म चल रही है। जिसका फीता काटकर एवं नारियल तोड़ कर भाजपा नेता व जाने माने डॉक्टर, डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। अतिथियों का पाग,चादर, माला से स्वागत इस फ़िल्म के कलाकार मनीष मनीष आनंद ने किया। अवैध फिल्म जिसके स्टार कास्ट भोजपुरी फ़िल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव मुख्य किरदार निभा रहे है। और फिल्म में अपने दरभंगा के गेहूंमी शिवधारा के कलाकर मनीष आनंद ने महंत के किरदार में बिलेन के किरदार को किया। आनंद ने दमदार कैरेक्टर महंत के रोल में नजर आ रहे है। इससे पहले वो अरविंद अकेला ,कल्लू ,के साथ सॉरी यार में भी काम करने का मौका मिल चुका है। डॉ शुक्ला ने कहा आज हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है मिथिला के कलाकार को इतना बड़ा ब्रेक मिला है और कोई भी अपने मिथिला से अगर मेहनत और लगन से बढ़े तो उसको सब लोगों को मिल कर स्पोर्ट करना चाहिए। डॉ. शुक्ला समाज के हर उस काम में लोगों का मदद करते रहते है जिससे समाज का भलाई हो। फिल्म अवैध को दरभंगा ही नहीं पूरे मिथिलांचा के लोगों को देखना चाहिए ताकि सबों का आशीर्वाद मनीष आनंद को मिले और वो ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। बजरंग दल के जिलामंत्री,राजीव प्रकाश मधुकर, मोटिवेशनल स्पीकर संजीव कुमार, पृथ्वी कुमार सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।