दरभंगा : दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन, भगवती वंदना तथा स्वागत गान के साथ किया गया।इस अवसर पर प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी क्लास के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ दुर्गा की महिमा और शक्ति का गुणगान किया।बच्चों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से नवदुर्गा की महिमा, महिषासुर वध एवं रावण वध का प्रदर्शन किया। आज के इस कार्यक्रम में मिथिला की संस्कृति को दर्शाते हुए बच्चों ने झिझिया नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी।
विद्यालय के निदेशक डॉ. शोएब अहमद खान ने छात्रों और शिक्षकों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं और बुराइयों पर अच्छाइयों के जीत का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने संस्कृति एवं पर्व त्यौहार को जानना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूक होना एवं उसके महत्व को समझाना था। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों के प्रस्तुतियों की सराहना की। विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन उप-प्रधानाचार्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
