डेस्क :नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल हमलों की खबरों के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने 28 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद रखने की समय सीमा 10 मई से बढ़ाकर 15 मई सुबह 5:29 बजे तक कर दी है. इस फैसले से श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, जोधपुर, भुज, जमनगर, राजकोट जैसे प्रमुख शहरों में हवाई सेवाएं पूरी तरह से स्थगित कर दी गई हैं. इन हवाई अड्डों से कोई उड़ानें न तो रवाना होंगी और न ही उतरेंगी
