डेस्क :जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू में ड्रोन के जरिए आम नागरिकों को निशाना बनाना न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि यह 1971 के युद्ध के बाद देखी गई आक्रामकता की याद दिलाता है. हालांकि, उन्होंने भारत की सेना की तेज और सटीक कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और खतरे को बेअसर किया उमर अब्दुल्ला ने साफ शब्दों में कहा कि इस हिंसा की शुरुआत भारत ने नहीं की, बल्कि पाकिस्तान ने पहले कदम उठाया, जब पहलगाम में आम लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया
