खेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंदा, WPL खिताब पर पहली बार किया कब्जा

डेस्क : महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज समाप्त हो गया हैं. डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई वाली मेग लैनिंग के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर पहली बार डब्लूपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इससे पहले फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में महज 113 रन बनाकर सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रनों की शानदार पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिखा पांडे और मिन्नू मणि ने सबसे एक-एक ज्यादा विकेट हासिल की.

 

 

NEWS WATCH