Darbhanga Politics स्थानीय

दरभंगा : डमी बैलेट यूनिट का प्रदर्शन कर सकते हैं अभ्यर्थी/राजनीतिक दल : डी.एम.

 

दरभंगा (आई ए खान) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक पार्टी डमी बैलेट यूनिट का प्रयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट यूनिट लकड़ी,/ प्लास्टिक या प्लाई बोर्ड का बना हुआ हो, जो कार्यालयीय उपयोग वाले बैलेट यूनिट से आकार में आधा हो तथा वे भूरे, पीले अथवा घूसर रंग का हो।

गौरतलब है कि डम्मी बैलेट यूनिट में अभ्यर्थियों के क्रम संख्या, नाम और सिंबल (चुनाव चिन्ह) डमी बैलेट पेपर के जैसा दिखाने का प्रावधान है। इनमें बैटरी चालित बटन और लैम्प हो सकते है जिसे दबाए प्रेस किये जाने पर लैम्प जगमगाता हो।

उल्लेखनीय है कि 13 मई को 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा दरभंगा जिलान्तर्गत 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अंश भाग) में मतदान निर्धारित है। वहीं 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अंश भाग) में 20 मई को मतदान होना निर्धारित है।

 

IA KHAN