अन्य

प्रभु श्री राम की द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा वर्ष गांठ पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, प्रभु श्री राम की जय-जयकार से गूंज उठा शहर दरभंगा

दरभंगा। प्रभु श्री राम की जय-जयकार से गूंज उठा दरभंगा, द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा, शहर में प्रभु श्री राम की जय-जयकार से गूंज उठा। प्रभु श्री रामलाल जी के द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के पावन अवसर पर राम उत्सव संकीर्तन पदयात्रा मंच के तत्वावधान में एक भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा गुरुवार को कर्पूरी चौक से प्रारंभ हुई। इस यात्रा में राम भक्तों के साथ हजारों हजार की संख्या में माता एवं बहनें भी सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की अगुवाई कार्यक्रम प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर ने किया। आयोजन की अध्यक्षता संयोजक विनय गोस्वामी ने एवं सहसंयोजक अमर सहनी, कृष्णा महतो, विकास सहनी एवं साहिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संरक्षक परशुराम शाह, पंकज वारी, दिलीप शाह, सुमित कुमार राय एवं राकेश अभिषेक सुमन के मार्गदर्शन में शोभायात्रा का भव्य संचालन हुआ। शोभा यात्रा में रामपुर, रहमगंज, शिवाजी नगर, किंग क्लब, अभंडा, मदारपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों से झांकी, कीर्तन मंडली एवं गाजे-बाजे के साथ लाखों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए। श्रद्धालु श्री राम जय राम के उद्घोष के साथ भक्तिरस में सराबोर होकर यात्रा में आगे बढ़ते रहे। शोभा यात्रा के मार्ग में प्रत्येक चौक-चौराहे पर श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु पेयजल, अल्पाहार, प्रसाद एवं महाप्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई। लहेरियासराय चौराहा पर ओम तिलकुट के प्रोप्राइटर सुमित कुमार द्वारा भव्य स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया। दरभंगा के सब्जी एवं फल व्यवसायियों—राजकुमार शाह, रंजीत कुमार, शिशु शाह, राजा साहब, सोनू शाह, रामबाबू साहब, पप्पू शाह, माल बाबू, विनोद बाबा, ध्रुव शाह, राजा शाह, विकास शाह, देव कुमार, नंदकिशोर प्रसाद—द्वारा दिव्य स्वागत किया गया। राजीव प्रकाश मधुकर ने प्रभु श्री रामलाल जी के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े प्रसंगों एवं उनके जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शोभायात्रा कर्पूरी चौक से प्रारंभ होकर बेटा मा एकेडमी, लहेरियासराय टावर, हाजमा चौराहा, दारू भट्टी चौक, कनाडा बाग, नाका नंबर 6, नाका नंबर 5, खानका चौक, जेपी चौक, सुभाष चौक, दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक, मिर्जापुर चौक होते हुए मनोकामना मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा समापन पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया। गोविंद सहनी, विकास सहनी, दिलीप शाह, सुनील शाह, विक्रम सहनी, नीरज शेखर साहनी, अविनाश कुमार मेहता, रोहित गुप्ता, राहुल कुमार, आदित्य राज, विवेक श्रीवास्तव, रणजीत पंडित जायसवाल, राजा सहनी, विवेक शर्मा, तिलक राजपूत, विशाल शाह, शेखर सहनी, केशव कुमार, अमर कुमार साहनी, विवेक सम्राट निषाद, रोहित सहनी, संजय सहनी, धर्मेंद्र मालाकार, अनुमान सहनी, बिरजू बिहारी निषाद, पिंटू सहनी, संजय कुमार सहनी, संजीत पासवान, मुकेश कुमार सहनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *