दरभंगा (नासिर हुसैन) : प्रमंडलीय कार्यालय के कक्ष में डाक अधीक्षक के साथ जीडीएस यूनियन के प्रतिनिधियों की मासिक बैठक डाक अधीक्षक संजीव शरण सुमन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रशासनिक पक्ष की ओर से डाक अधीक्षक सहित लेखापाल अशोक कुमार कर्ण, कार्यालय सहायक नीतीश कुमार सिंह, यूनियन पक्ष से अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी, सहायक मंत्री अगम प्रसाद, उपाध्यक्ष मो. अब्दुस समद ने भाग लिया। यूनियन पक्ष ने जीडीएस कर्मियों के ज्वलंत तीन मुख्य मुद्दों को डाक अधीक्षक के समक्ष रखा।प्रशासन व यूनियन पक्ष के साथ सकारात्मक चर्चा के क्रम में जीडीएस कर्मियों की अन्य समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया गया। डाक निदेशालय नई दिल्ली कार्यालय ज्ञापांक संख्या – 17- 31/2016- जीडीएस (पीटी) दिनांक 30.12.2024 के अनुसार अमल करने एवं जीडीएस कर्मी के एवजी से लिए गए कार्य की बकाया राशि जुलाई 2022 से भुगतान करने, जीडीएस कर्मियों की सेवानिवृत्ति के दिन ही विभाग से मिलने वाली राशि के भुगतान की व्यवस्था करने, सभी शाखा डाक घरों में फर्नीचर व स्टेशनरी की आपूर्ति करने की मांग को बैठक में रखा गया।