
सरकार की बेकार पड़ी जमीन पर रेलवे आधारित उद्योग के लिए शीघ्र होगी पहल : डा गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा। मिथिला क्षेत्र में रोजगार सृजन के मुद्दे पर रेलवे को मजबूत माध्यम बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा रेलवे मंत्रालय के द्वारा गंभीरता से शीघ्र ही पहल शुरू किया जाएगा। दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में सरकार की बेकार पड़ी हजारों एकड़ जमीन पर रेल कोच फैक्ट्री सहित अन्य रेलवे आधारित उद्योगों के लिए सभी संभावनाओं का आंकलन किया जा रहा है। रेलवे अध्ययन दल के इस तरह से की जा रही गतिविधियों का शीघ्र ही साकारात्मक परिणाम निकलेगा। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे संबंधी स्थायी समिति के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री आईसीएफ का दौरा, निरीक्षण करने के बाद उपरोक्त जानकारी दी है।
सांसद डा ठाकुर ने चेन्नई स्थित इस रेल कोच फैक्ट्री व आने वाले समय में इसकी उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक फैक्ट्री में देश के आधुनिक और विश्वस्तरीय रेल कोचों का निर्माण होता है।
सांसद डा ठाकुर ने इस क्रम में अधिकारियों के साथ रेलवे के विभिन्न नवीनतम कोच निर्माण तकनीक, सुरक्षा मानक, वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के निर्माण और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेने के बाद बताया कि यह भारतीय रेल आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है जिसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बधाई के पात्र हैं। श्री ठाकुर ने रेल कोच फैक्ट्री के दौरे के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल में किए जा रहे परिवर्तन देश के हर कोने को बेहतर, सुरक्षित और तेज़ कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम कर रही है जिसका सीधा लाभ बिहार और मिथिला सहित पूरे देश के यात्रियों को मिलेगा। रेलवे के कोच फैक्ट्री के दौरे के निहितार्थो को स्पष्ट करते हुए कहा है कि मिथिला और दरभंगा के विकास को ध्यान में रखते हुए रेलवे की इन उन्नत परियोजनाओं को ज़मीनी स्तर पर उतारने के लिए वे संकल्पित हैं।