ये है इरम, जो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाती है। इरम के पति खुर्शीद ने मेरठ पुलिस में शिकायत की है कि मेरी पत्नी शादाब के साथ कई–कई दिन तक बाहर रहती है। विरोध करने पर दोनों मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं, इरम का कहना है कि मुझे शादाब जकाती संग काम के पैसे मिलते हैं, उसी से बच्चों को पालती हूं।
