
दरभंगा। यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के तत्त्वावधान में छह क्लब सदस्य दंपतियों की शादी की वर्षगांठ के समारोह का आयोजन रेडियो स्टेशन रोड स्थित महाराजा होटल में किया गया। बिनोद कुमार पंसारी नीलम पंसारी,प्रो मधु रंजन प्रसाद, डॉ माला सिन्हा,डॉ अंजू अग्रवाल,डॉ कुमार अभिषेक,श्रवण कुमार बैरोलिया- कुसुम बैरोलिया,मनोज कुमार डोकानिया- प्रिया डोकानिया, कुमार अभिषेक- आकांक्षा कुमारी की जोड़ी शामिल हैं। क्लब के कोषाध्यक्ष ललित खेतान, डॉ ए के गुप्ता, डॉ आरएनपी सिन्हा, डॉ बीके मिश्रा, डॉ एसएन सराफ, डॉ गीतेन्द्र ठाकुर, डॉ जगत नारायण नायक, संतोष मिश्रा ,डॉ रघुनाथ शर्मा, विनोद कुमार सिंह ,डॉ विनोद साह, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ अंजू कुमारी, सिद्धू मल बजाज, रामबाबू साह, एस एच अली, सुनीता अग्रवाल, पवन केडिया, वीणा सिन्हा, नीलम अग्रवाल, इन्दू अग्रवाल, विमल बजाज, सुनीता अग्रवाल, नूतन केडिया अनीता सिंह, डॉ माला सिन्हा सुधा सराफ सहित 60 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे। विवाहित जोड़ों ने अपने दांपत्य जीवन के अनेक खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कहा पति-पत्नी में तालमेल साइकिल के दो पहियों की तरह है जो निरंतर आगे बढ़ाने की सीख देता है। अन्य सदस्यों ने उनके सफल एवं लंबे दांपत्य जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की। समारोह में शादी की सालगिरह मना रहे पति-पत्नियों के बीच अनेक तरह के मनोरंजन खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। सदस्यों द्वारा क्लब की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के दायित्वधारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं विभिन्न कमेटियों के चैयरमेनों एवं सभी 62 सदस्यों की अपनी पत्नी के साथ फोटो, मोबाइल नंबर, घर का पता और प्रतिष्ठान/कार्यालय का पता,जन्मदिवस, शादी की तिथि आदि अंकित है। स्वागत संबोधन करते हुए क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा यह आयोजन यूनेस्को क्लब का अद्वितीय आयोजन है जो मात्र औपचारिक नहीं,बल्कि यह आपसी प्रेम भाव, सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम है। हमें परस्पर जोड़ने,अनुभव साझा करना और सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं हमें ऐसा संकल्प लेना चाहिए हम सदा आपसी सहयोग, सद्भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ समाज एवं संस्था के हित में कार्य करते रहेंगे। क्लब की डायरेक्टरी के प्रकाशन से सदस्यों को काफी मदद मिलेगा तथा पारिवारिक एकता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने क्लब की आगामी राजगीर टूर योजना एवं स्वास्थ्य शिविरों आदि की विस्तार से जानकारी दी। डॉ जगत नारायण नायक ने स्वरचित कविता पाठ करते हुए बताया आगामी 29 एवं 30 दिसंबर को 10 बजे से 4 बजे के बीच श्री राम जानकी आरोग्य निकेतन, जीएम रोड, दरभंगा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, मेदांता के डॉक्टर भी अपनी सेवा देंगे। मनोज कुमार डोकानिया और डॉ अंजू अग्रवाल के संयुक्त संचालन में आयोजित समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान से हुआ।समारोह के संयोजक मनोरंजन कुमार अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किया। आशी अग्रवाल ने गणेश वंदना आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष ललित खेतान ने किया।