अन्य

ठंड के बीच कर्णा क्लिनिक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,सैंकड़ो लोगो ने पहुंचकर उठाया फायदा

दरभंगा। कड़ाके की ठंड के बीच कर्णा क्लिनिक द्वारा केवटी प्रखंड अंतर्गत कोइला स्टैन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. कर्णा क्लिनिक का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। इस आयोजित शिविर में कुल 175 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवाइयों का लाभ प्राप्त किया। शिविर में डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. वैभव कर्णा एवं डॉ. शैलजा कर्णा ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवाइयां प्रदान कीं। डॉ. वैभव कर्णा ने कहा ठंड के मौसम में नियमित चिकित्सीय परामर्श अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया ठंड के दौरान इन बीमारियों के लक्षण बढ़ सकते हैं, इसलिए समय पर जांच और दवाइयों का सेवन बेहद जरूरी है। डॉ. शैलजा कर्णा ने महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए विशेष सुझाव दिए। उन्होंने कहा ठंड के मौसम में महिलाओं को संतुलित आहार लेने, शरीर को पर्याप्त रूप से ढककर रखने, गुनगुने पानी का उपयोग करने तथा किसी भी समस्या के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेने की आवश्यकता है। शिविर का शुभारंभ मुखिया संजू देवी एवं मुखिया पति विक्रांत प्रताप साहू सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। आयोजन के लिए कोइला स्टैन स्थित राज बद्री मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर कर्णा क्लिनिक परिवार ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। मौके पर अशोक कुमार चौधरी, कुमार दीपक, अंश कुमार,विकास एवं संतोष का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग के लिए आयोजकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दवाइयों के प्रायोजन हेतु पीसीआर आई ड पावर ऑफ़ पैकेजग हैदराबाद और निःशुल्क दवाइयों के उदार सहयोग हेतु फार्मेसिंठ चंदन के प्रति भी आयोजकों ने कृतज्ञता व्यक्त किया। डॉ. कर्णा क्लिनिक द्वारा अब तक आयोजित चार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 750 से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। कर्णा क्लिनिक ने भविष्य में भी इसी जनसेवा के संकल्प के साथ ग्रामीण, जरूरतमंद क्षेत्रों तक सुलभ,समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *