अन्य

भारतीय दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में 9 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों ने दिया धरना 

दरभंगा। भारतीय दिव्यांग सेवा संघ के द्वारा लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर संघ के अध्यक्ष, अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में 9 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों द्वारा धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया। भारतीय दिव्यांग सेवा संघ के दरभंगा अध्यक्ष, अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में हुई इस धरना कार्यक्रम में सरकार से अपनी 9 सूत्री मांगों को धरना में रखते हुए उन्होंने कहा इस धरना के माध्यम से हम दिव्यांगों की ओर से दरभंगा जिला के प्रमुख मांगों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। श्री नायक ने कहा केन्द्र एवं सभी राज्यों में दिव्यांग विभाग (मंत्रालय) का गठन किया जाए, देश के सभी राज्यों में दिव्यंग आयोग का गठन हो, सभी विभागों में बैकलॉग वैकेंसी की जल्द बहाली शुरू हो, एक देश एक पेंशन नीति के आधार पर दिव्यांगजनो को रु.6,000 का मासिक पेंशन मिले, शिक्षित बेरोजगर दिव्यांगों को नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता मिले, दिव्यांग सरकारी कर्मियों के आवास के नजदीक कार्यालय में पदस्थापन/ स्थानांतरण हो, सभी दिव्यांग नागरिको हेतु शिक्षा, स्वास्थ, आवास, भोजन, रोजगार की गारंटी, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को पूर्ण रूप से धरातल पर लागू हो, डीएमसीएच में जो दिव्यांगों का पुनर्वासन केन्द्र हैं वह दिव्यांगों को मिला चाहिए। इस धरना कार्यक्रम में भाग लेने वालों में संघ के जिला सचिव, मो. आमिर हुसैन,जिला संगठन मंत्री, राजन राम जिला मिडिया प्रभारी, रंजित झा, जिला कोषाध्यक्ष, सिकंदर, जिला खेल संगठन, पप्पू साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *