अन्य

एड्स से बचने का एक मात्र है उपाय जागरूकता और सतर्कता : डॉ. मो. रहमतुल्लाह

बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में इसके मरीज की बेतहाशा वृद्धि गंभीर चिंता का विषय : डॉ. रीता कुमारी

दरभंगा। महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एड्स जागरूकता रैली की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य, डॉ. मो. रहमतुल्लाह ने एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा आज विश्व एड्स दिवस है। एड्स काफी खतरनाक व जानलेवा बीमारी है। एड्स मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है, जिससे इसके मरीज को जो बीमारी होती है, उसमें कोई दवा असर नहीं करता है और मनुष्य असमय काल के गाल में समा जाता है। फिलहाल एड्स से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता व सतर्कता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रीता कुमारी ने कहा एड्स के दुनिया में बढ़ता बेतहाशा मरीज एक गंभीर वैश्विक समस्या है। खासकर युवा वर्ग इसके चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। बड़े शहर तो बड़े शहर अब छोटे शहरों में भी इसके मरीज की बेतहाशा वृद्धि हो रही है, जो कि चिंता का विषय है। असुरक्षित यौन संबंध के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। अब यह छिपाने व शर्मों हया का विषय नहीं बल्कि इसके प्रति खुलकर बात करना होगा। जागरूक होना होगा। तभी हम इस बीमारी पर लगाम लगा सकते हैं। महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मी व दर्जनों स्वयंसेवकों की टोली ने बगल के बंगाली टोला व बेंता मुहल्ला में जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *