अन्य

पूर्व विधायक, अमरनाथ गामी ने उद्योग विभाग के मंत्री , दिलीप जयसवाल को बिरौल अनुमंडल में मक्का गेहूं आधारित बड़ा उद्योग, हायाघाट मे पेपर मिल परिसर मे फ़ूड पार्क स्थापित को लेकर लिखा पत्र

 

दरभंगा। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री , दिलीप जयसवाल को पत्र लिखकर पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा की बिरौल अनुमंडल में मक्का गेहूं आधारित बड़ा उद्योग, हायाघाट स्थित पेपर मिल परिसर में फ़ूड पार्क स्थापित करने के को लेकर जानकारी देते हुए कहा इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोग रोजी रोजगार के लिए पलायन करते हैं। इस क्षेत्र में मक्का गेहूं धान आधारित उद्योग की अपार संभावना है। यहाँ बड़ा उद्योग लगने से सहरसा खगड़िया के किसानों को कृषि उपज को बड़ा बाजार मिलेगा। इस क्षेत्र में बड़े उद्योग स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता भी आसानी से संभव है। मुर्गी दाना, पशु आहार के साथ मोटा अनाज का मिक्स आटा मिल के साथ राइस मिल फ्लोर मिल लगाने का अपार संभावना है, दूसरी ओर अशोक पेपर मिल परिसर जहाँ चार सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है। सरकार चाहे तो उसका व्यवधान खत्म कर फूड पार्क स्थापित कर वहां के सब्जी किसान मसाला किसान को नव जीवन प्रदान कर सकते हैं। बड़े पैमाने पर हायघाट उसके आस पास सब्जी मसाला का खेती होता है। श्री गामी ने आग्रह करते हुए कहा की है मेरे तथ्यात्मक बातों का अध्ययन करवाकर मेरे सुझाव को नए उद्योग नीति में शामिल कर रोजगार सृजन को बढ़ावा देकर पलायन को रोक सकते हैं। किसी उद्योग के लिए कच्चा माल की उपलब्धता के साथ उत्पाद बिक्री का व्यापक बाजार मिलना दोनों ही स्थिति में यहाँ उद्योग लगाना श्रेयसकर है। इन उत्पादों का बिहार में खपत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी मांग अधिक है। आशा ही नहीं विश्वास है मेरे सकारात्मक सुझाव पर गंभीरता से विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *