दरभंगा। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक ,दरभंगा, अशोक कुमार के द्वारा की गई जनसुनवाई। प्रत्येक कार्य दिवस (छुट्टी के दोनों को छोड़कर) सभी कार्य के दिनों मे आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ।-03, सदर थाना -03,केवटी थाना- 01, पतौर थाना- 01 एवं बहादुरपुर थाना- 01 कुल -09 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया, जिसे गंभीरता से सुना गया। और मौके पर ही कई शिकायतो का निराकरण कराया गया। शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।