अन्य बिहार

Karakat Assembly Seat: काराकाट सीट पर ज्योति सिंह ने दिलचस्प बनाया मुकाबला, किनके बीच कड़ी टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कुछ विधानसभा सीटों पर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। इनको हॉट सीटों का दर्जा प्राप्त है। बिहार की ऐसी ही एक हॉट सीट काराकाट विधानसभा सीट है।जोकि रोहतास जिले में आती है और यह एक सामान्य श्रेणी सीट है। काराकाट सीट पर इस बार चुनाव रण बेहद रोचक हो गया है। क्योंकि इस सीट पर महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं इस सीट से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रही हैं, जिस कारण यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट पर दूसरे चरण यानी की 11 नवंबर को मतदान होना है।

किसके बीच मुकाबला :भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की एंट्री ने इस सीट के राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसे में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या इस सीट से जनता ज्योति सिंह बाजी मारने में कामयाब रहेंगी या फिर चुनावी जंग की बाजी महागठबंधन या एनडीए के उम्मीदवार मारेंगे।मुख्य रूप से काराकाट विधानसभा क्षेत्र में तीन बड़े दावेदार हैं, जिनके बीच जीत हासिल करने की कड़ी प्रतिस्पर्धा है। एनडीए ने इस सीट से महाबली सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं महागठबंधन की तरफ से अरुण कुमार पर दांव लगाया गया है। तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ज्योति सिंह ने चुनावी मैदान में उतरकर इस मुकाबले को दिलचस्प और त्रिकोणीय बना दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने से युवाओं और महिला मतदाताओं के बीच एक अलग उत्साह है। ऐसे में ज्योति सिंह पारंपरिक वोटों में सेंध लगा सकती हैं।

सियासी समीकरण :काराकाट विधानसभा सीट पर 25 सालों के 5 चुनाव राष्ट्रीय जनता दल ने 3 बार जीत हासिल की है। वहीं जेडीयू और सीपीआई ने 1 बार चुनाव जीता है। यह आंकड़ा साफतौर पर यह स्पष्ट करता है कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में जनता का झुकाव दशकों से आरजेडी की ओर रहा है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *