
अंकुर गुप्ता, कार्तिकेय कुमार अनिल शर्मा सहित अन्य 25 अज्ञात लोगो पर लगाए गए सभी आरोपी को भाजपा नेताओं ने बताया निराधार
दरभंगा। मौलागंज स्थित शैलेन्द्र सिंह के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पिछले दिनों 6 नवंबर को चुनाव के दिन शाम में हुए घटनाक्रम के विषय एवं एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर यह संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय कुमार ने कहा महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 83 दरभंगा सदर के बूथ संख्या 244 पर हुए विवाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय कुमार ने बताया जिला के मतदाता एवं पत्रकार बंधुओ के निष्पक्ष एवं सजकता के कारण चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुई. उन्होंने बताया 83 दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्थल खान चौक स्थित पीएचईडी कार्यालय परिसर में आम जनता द्वारा मतदान किया गया.. मतदान के अंतिम एक घंटा पूर्व इस मतदान केंद्र के निकट 200 की संख्या में लोग अब्दुससलाम खान उर्फ मुन्ना खान के नेतृत्व में जमाबरा मो. दस्तगीर अंसारी उर्फ साहेब के द्वारा लोगों के अवैध रूप से मतदान करवाने मिलने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को मोबाइल से दी गई.. तत्काल 5 से 7 मिनट के अंदर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा आकर वीर को हटाया गया .. श्री कुमार ने बताया थोड़ी देर बाद उक्त स्थल के निकट भारतीय जनता पार्टी के नेता, अंकुर गुप्ता बाहर खड़े थे इसी बीच दोबारा करीब 100 की संख्या में पहुंचे लोगों ने घेरकर गाली गलौज एवं हाथापाई कर खादर दिया गया..
जिस पर सूचना मिलने व स्थानीय नागरिकों के द्वारा उक्त परिसर मतदान केंद्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया जिसकी शिकायत मौजूद पुलिस व जिला प्रशासन को सूचना देते हुए पहचान करने का निवेदन किया गया बाद में पता चला उसे व्यक्ति का नाम दस्तगीर अंसारी उर्फ़ साहेब है। पूछने पर वह कभी कहता मैं रसोईया हूं तो कभी कहता मैं पोलिंग एजेंट हूं.. इस पर शंका होने पर लोगों ने प्रशासन से गिरफ्तारी व उसे व्यक्ति के जांच की मांग की जाने लगी। और उसे गिरफ्तार कर जांच कर कार्रवाई करने को लेकर हंगामा हो रहा था। उन्होंने बताया के आज शनिवार को समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम हुआ उक्त व्यक्ति दस्तगीर ने लहेरियासराय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है..जिस पर तीन व्यक्ति जिसमें अंकुर गुप्ता कार्तिकेय कुमार व अनिल शर्मा सहित अन्य अज्ञात 25 लोगों के नाम शामिल है। जिसका हवाला देते हुए दस्तगीर अंसारी उर्फ साहेब ने रिवाल्वर के बट और चाकू से हमला करने, ₹2000 नगद, एक चैन छीनने के साथ भूत लूटने की बात दिए गए आवेदन में बताई गई है। श्री कार्तिकेय ने कहा अगर इतनी बड़ी घटना मतदान केंद्र के अंदर हुए हैं, तो उस वकत पुलिस प्रशासन जो काफी संख्या में मौजूद थे.. हम उक्त एफआईआर की हम निंदा करते हैं और जिला प्रशासन से मांग करते हैं के अपने स्तर से जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। संजीत कुमार साह बताया सभी आरोप बेबुनियाद है. इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.. 244 मतदान केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच होने पर सच्चाई सामने आ ही जाएगी..जैसा के ज्ञात हुआ है कि दस्तगीर अंसारी नगर निगम में वार्ड संख्या 29 के कर्मी हैं तो वह व्यक्ति किसी पार्टी का पोलिंग बूथ एजेंट कैसे बन गया.. अगर ऐसा है जांच का विषय है.. संवाददाता सम्मेलन के मौके पर अनिल कुमार शर्मा पार्षद वार्ड 11 सोनी पूर्वे, नरेश राम एवं कन्हैया महतो शामिल थे।