अन्य

स्मृति ईरानी के साथ माधव आनंद के लिए सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने मधुबनी में किया रोड शो

दरभंगा। मधुबनी के एनडीए उम्मीदवार माधव आनंद के पक्ष में सम्पन्न रोड शो ऐतिहासिक रूप से सफल रहा है तथा इस रोड शो में जिस तरह से समाज के समाज के सभी वर्गों का हुजूम उमर परा उससे साबित होता है मधुबनी विधानसभा में एनडीए गठबन्धन उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत होगी। भाजपा के स्टार प्रचारक तथा दरभंगा सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने मधुबनी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में सम्पन्न रोड शो करने के बाद अमरोक्त बातें कही। डा ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानि मधुबनी सहित अन्य सांसद व एनडीए नेताओं के साथ शहर के निधि चौक से रोड शो शुरू किया जो कोतवाली चौक जलधारी चौक थाना चौक बटा चौक होते हुए शंकर चौक रेलवे स्टेशन होकर पूरे शहर में भ्रमण किया तथा माधव आनंद के पक्ष में गैस सिलेंडर छाप पर आगामी ग्यारह नवम्बर को बटन दबाने की अपील की। रोड शो के बाद सांसद ने माधव आनंद की जीत को तय बताते हुए कहा मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर बिहार की जनता ने खासा उत्साह है। रोड शो में मधुबनी सांसद डा अशोक यादव अलीनगर की भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर एमएलसी घनश्याम ठाकुर सहित अन्य एनडीए नेता नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *