
दरभंगा। लायंस क्लब ऑफ दरभंगा टाउन द्वारा आज शनिवार को लायंस इंटरनेशनल के एक अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पीस पोस्ट कांटेस्ट के प्रथम कैंप का आयोजन स्थानीय मेडोना इंग्लिश स्कूल की दोनार शाखा के अंतर्गत किया गया जिसमें 83 बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया और दिए गए विषय पर एक से एक कलात्मक चित्र बनाएं। चित्रों की समीक्षा करने के बाद सर्वश्रेष्ठ 3 चित्रों को बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। एवं सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सर्टिफिकेट दी गई। इन सभी विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक लायन एस एम माइकल ,लायन डेज़ी माइकल एवं स्कूल के अन्य सहायकगणों ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया और मुस्तैदी से मेहनत की। लायंस क्लब की ओर से सचिव लायन शिशिर अग्रवाल ,वरिष्ठ सदस्य लायन पवन कुमार सुरेका ,लायन अजय कुमार पोद्दार ,लायन ओम प्रकाश सराफ, लायन अमरनाथ सिंह,लायन धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे।