Bihar Election 2025 (संजीव कुमार) : भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं। खेसारी लाल की पत्नी भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गई है। तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल में शामिल कराया है और खेसारी लाल की पत्नी चुनाव लड़ेगी।खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम तेजस्वी भैया से बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं और आज निश्चित तौर पर उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा, हम लोग एक साथ काम करेंगे। हम पूरे बिहार में घूम घूम कर राष्ट्रीय जनता दल, महागठबंधन का चुनाव प्रचार भी करेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों से वादा कर चुके हैं कि 14 नवंबर के बाद जब सरकार हमारी बनेगी तो हम दो महीने तक इस मामले में कानून बनाकर प्रत्येक घर में जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है उसे घर के एक सदस्य को नौकरी देंगे और हमने यह वादा कर लिया है और इस वादे को हम पूरा करेंगे।