स्थानीय

मोतिहारी: अतिथि शिक्षकों का फूटा गुस्सा, शिक्षा विभाग का आदेश पत्र जलाया

मोतिहारी:  बिहार के मोतिहारी शहर के महेश्वरी अकादमी स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष अतिथि शिक्षकों ने सरकार के आदेश का पत्र जलाकर विरोध प्रदर्शन किया . विजय कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथि शिक्षकों का कहना था कि एक तरफ नौकरी देने की बात कहती है.वहीं हजारों अतिथि शिक्षकों की नौकरी छीन गई है.

संबंधित गेस्ट टीचर अब बेरोजगार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को अतिथि शिक्षकों उनके परिवार के हक में सोचते हुए फिर से या नए तरीके से रोजगार देने पर विचार करना होगा. इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के आदेश पत्र को जलाकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने बताया कि राज्य के उच्च माध्यमिक +2 विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिकी पर सेवा दे रहे (विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी) विषयों में विगत 6 वर्षो से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को दिनांक 30 मार्च को चुप-चाप तरीके से निदेशक, माध्यमिक शिक्षा द्वारा पत्र निर्गत कर बिहार के +2 विद्यालय में कार्यरत तमाम 4257 अतिथि शिक्षकों को हमेशा के लिए हटाने का निर्देश दिया गया है.जो अति खेदजनक है. एक तरफ बिहार में बहार है के स्लोगन के साथ रोजगार का मतलब नितीश कुमार का प्रचार किया जा रहा है ठीक दुसरे तरफ चुपचाप तरीके से एक विभागीय अधिकारी के तुगलकी फरमान के तहत सीधे हम बिहार के अतिथि शिक्षकों को बिना उनकी समस्या को जाने बेरोजगार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 वर्ष से हम लोगों ने बिना वेतन बढ़ोतरी एवं समय-समय पर सरकार द्वारा प्रायोजित गैर शैक्षणिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर कार्यों का निष्पादन किया, क्या इसलिए की सरकार द्वारा दी गई रोजगार को उम्र पार करा कर छीन लें ये कैसी सुशासन व्यवस्था है. शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने खड़े होकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी आदेश पत्र को जला कर सभी अतिथि शिक्षकों को पुन: समान विषय एवं मूल विद्यालय में पदस्थापित करने का आदेश निर्गत करने की मांग की है .

AMRITA KUMARI