डेस्क : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक प्राइवेट एयरलाइन के पायलट को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह पायलट महिलाओं के अश्लील वीडियो (Filming Women With Hidden Camera) चुपके से रिकॉर्ड करता था और इसके लिए उसने एक अनोखा तरीका अपनाया था. पुलिस को उसके पास से एक ऐसा गैजेट मिला है, जो बाहर से लाइटर जैसा दिखता है, लेकिन असल में उसमें एक जासूसी कैमरा (Spy Camera) लगा हुआ था. यह घटना 30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे किशनगढ़ गांव के शनि बाजार इलाके में हुई. एक महिला ने देखा कि एक व्यक्ति अजीबोगरीब तरीके से उसका वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था. जब उसने गौर से देखा, तो उसने पाया कि उसके हाथ में लाइटर (Spy Camera with Lighter) जैसी कोई चीज थी, जिससे वीडियो बनाया जा रहा था. महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी. इलाके के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाले गए और संदिग्ध की तस्वीर चारों ओर प्रसारित की गई. स्थानीय खुफिया टीम की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी (Pilot Mohit Priyadarshi Arrested) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Agra News) के सिविल लाइंस इलाके का निवासी है. वह एक प्राइवेट एयरलाइन में पायलट है.
पुलिस पूछताछ में मोहित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह अविवाहित है और अपनी निजी इच्छाओं की पूर्ति (Fulfillment of Personal Desires) के लिए ऐसा कृत्य कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से जासूसी कैमरा भी बरामद किया है, जिसे सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police News) प्रवक्ता ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 77 और 78 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय नेटवर्क की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.