स्थानीय

दरभंगा : वाहन जांच के दौरान कई शराब कारोबारी गिरफ्तार

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 एवं होली पर्व को लेकर मद्यनिषेध विभाग के टीमों द्वारा वाहन जाँच/उत्पाद छापेमारी के क्रम में मब्बी ओ.पी थानान्तर्गत शीशो पश्चिमी के निकट दिलीप सहनी के पास से 02 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा मोरो थानान्तर्गत अरेरा के निकट से बिट्टू कुमार के पास से 720 एम.एल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब की होम डिलीवरी का कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 (a) के तहत उत्पात वाद दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी दरभंगा के निर्देश के आलोक में लगातार 24 घंटे जिले के क्षेत्रों में शराब अवैध भंडारण, बिक्री और परिवहन रोकथाम के लिए छापामारी / जांच किया जा रहा है.। शराब के भंडारण परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

 

NEWS WATCH