स्थानीय

राज्यसभा में डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने दरभंगा से राजधानी व वंदे भारत ट्रेन चलाने और डिब्रूगढ़ राजधानी का सप्ताह में दो दिन भाया दरभंगा परिचालन कराने की उठाई मांग

दिल्ली (निशांत झा) : राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने सदन में दरभंगा से राजधानी व वंदे भारत ट्रेन चलाने और डिब्रूगढ़ राजधानी का कम-से-कम सप्ताह में दो दिन भाया दरभंगा परिचालन कराने की मांग उठाई है। इससे न सिर्फ दरभंगावासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि संपूर्ण मिथिलावासियों को सुविधा होगी।

सांसद ने सदन में रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा, ‘मेरे बिहार राज्य का दरभंगा, उन रेलवे स्टेशनों में शामिल है जो अमृत भारत योजना के अंतर्गत आते हैं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करती हूं, जिनके दिशा-निर्देशन में दरभंगा जंक्शन को 340 करोड़ रुपए की सौगात दी गई. पूर्ण रूप से कायाकल्प कर इसे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का लक्ष्य है. दरभंगा को मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. पटना के बाद यह राज्य का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है, जहां सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां हवाई अड्डा मौजूद है. अब बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण का कार्य भी माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चल रहा है. दरभंगा में मखाना सहित कई अन्य कारोबार भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जाते हैं. ऐसे में दरभंगा से दिल्ली के लिए राजधानी या वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की कृपा की जाए, जिससे कि यहां के स्थानीय निवासियों को व्यापार या इलाज़ हेतु आने-जाने में सुगमता हो।’

इसके अतिरिक्त सांसद ने यह भी कहा कि दरभंगा से गुवाहाटी के लिए एक भी ट्रेन नहीं चलाई जाती है. दिल्ली से वाया समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर जानेवाली गुवाहाटी ट्रेन डिब्रूगढ़ राजधानी (20504) सप्ताह में पांच दिन चलती है. यदि रेल मंत्री जी इस ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन के लिए वाया समस्तीपुर-दरभंगा चलाने की कृपा करें तो यहां के स्थानीय निवासियों के समय की बचत के साथ-साथ उनकी परेशानी भी कम होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *