स्थानीय

दरभंगा : SSP ने की मासिक अपराध गोष्ठी, दिए कई जरूरी निर्देश, सम्मानित किए गए कई पुलिसकर्मी

दरभंगा (नासिर हुसैन)। जनवरी-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन आज पुलिस कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बधाई दी। मासिक अपराध गोष्ठी में नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी शामिल हुए। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा थानावार पूर्व से लंबित कांड, जनवरी में प्रतिवेदित कांड एवं जनवरी में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लूट व दहेज हत्या की समीक्षा की गई। उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। वहीं, एससी-एसटी (60 दिनों के अंदर), पॉस्को एवं सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समयसीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसन्धान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी, प्रवेक्षी पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, वारंट, बॉडी वारंट, नीलामी वारंट, इश्तेहार, कुर्की के कारण लंबित कांडों की रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया। साथ ही, राज्य से बाहर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लंबित कांडों की रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना के अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप का रजिस्ट्रेशन करवाने एवं मोबाइल में डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया। शराबबंदी नियमों का उल्लंघन करनेवाले एवं शराब तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं आएदिन हो रही चोरी पर अंकुश लगाने सहित सघन गश्ती और अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने थाना में आनेवाले फरियादियों-आवेदकों के साथ शालीनता से पेश आने और उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांच के उपरांत विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा। न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। दुकानदारों से अनुरोध कर दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन थानाध्यक्ष थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ सुबह मीटिंग कर टास्किंग करें। अपराध गोष्ठी के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छी पुलिसिंग करनेवाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मब्बी थानाध्यक्ष एवं एएसआई गजेंद्र उपाध्याय को मब्बी थानाक्षेत्र में लगी आग को तत्परता एवं सूझबूझ से बुझाने के लिए सम्मानित किया गया। वरीय वैज्ञानिक सहायक कुंवर वीर विक्रम श्रीवास्तव जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई, डॉ. संजीव अग्रवाल, विजय कुमार यादव, गुड्डू कुमार, तृषा सैनी, सिपाही दिवाकर कुमार, महिला सिपाही अनुराधा कुमारी द्वारा बहादुरपुर थाना अंतर्गत हत्या की घटना में पूरे एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर कैंप कर साक्ष्यों का संकलन किया गया, जिसके लिए सभी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, भविष्य में निरंतर ऐसे ही कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *