स्थानीय

दरभंगा : ‘जूनियर चैंपियंस ट्रॉफी’ में रेनबो राइडर्स, बेनीपुर को मिली शानदार जीत

दरभंगा : रेनबो क्रिकेट एकेडमी, बेनीपुर के तत्वावधान में आयोजित ‘जूनियर चैंपियंस ट्रॉफी’ के गुरुवार के पहले मैच में रेनबो राइडर्स, बेनीपुर ने मिथिला वॉरियर्स को 136 रनों के बड़े अंतर से मात दी. रेनबो राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 216 रन बनाए. रेनबो राइडर्स की ओर से शानदार शतक जमाते हुए शिवम पासवान ने 101 रनों की पारी खेली. कप्तान पवन और दुर्गेश ने 13-13 रनों का योगदान दिया. मिथिला वॉरियर्स के गेंदबाज विजय प्रकाश यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि अनुराग झा को 1 सफलता मिली. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मिथिला वॉरियर्स की टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना सकी. कृष्णा सहनी ने 45 और नीतीश कुमार ने 17 रन बनाए. रेनबो राइडर्स के गेंदबाज सुरजीत और जगत ने 1-1 विकेट लिया. ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार शतकवीर शिवम पासवान को अंपायर एसएन सिंह के हाथों नकद व ट्रॉफी के तौर पर प्रदान किया गया.

दूसरे मैच में रेनबो राइडर्स, बेनीपुर ने नन्हे टाइगर्स, मधुबनी को 8 विकेट से रौंद डाला. नन्हे टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. दिव्यांशु ने शानदार अर्द्धशतक जमाते हुए 55, कप्तान अभिनव ने 21 और गौरव ने 19 रन बनाए. रेनबो राइडर्स के गेंदबाज गोलू ने 3 विकेट अपने नाम किए. सुरजीत व कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, आशीष व अनीश ने 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रेनबो राइडर्स ने 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 128 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. शिवम पासवान ने शानदार अर्द्धशतक जमाते हुए 52, दुर्गेश ने 25 और गौतम ने 19 रनों का योगदान दिया. नन्हे टाइगर्स के गेंदबाज कप्तान अभिनव और गौरव को 1-1 सफलता मिली. ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गोलू को समाजसेवी मदन ठाकुर के हाथों नकद व ट्रॉफी के रूप में प्रदान किया गया. मैच के अंपायर एसएन सिंह व बबलू सहनी, स्कोरर मणिकर्निका आजाद थे.

दोनों मैच के दौरान साजिद हुसैन, राशिद हुसैन, बसंत साह, ललित कुमार पासवान एवं सोहन पासवान सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही. टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक चन्द्रमोहन कुमार चंदू ने बताया कि 7 फरवरी (शुक्रवार) को पहला मैच मिथिला एवेंजर्स बनाम मिथिला वॉरियर्स और दूसरा मैच नन्हे टाइगर्स बनाम मिथिला वॉरियर्स होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *