दरभंगा (नासिर हुसैन)। मिथिला की सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक संभावनाओं को संजोए हुए दरभंगा महोत्सव का शुभारंभ पाग शोभा यात्रा से हुआ। यात्रा विद्यापति चौक से महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू हुई।श्यामा माई मंदिर पहुंचकर मां श्यामा से महोत्सव की सफलता की कामना की गई। महोत्सव के तीसरे सत्र में कामेश्वर नगर स्थित चौरंगी पर ‘मिथिला में औद्योगिक विकास और स्वरोजगार की संभावनाएं’ विषय पर चिंतन शिविर आयोजित किया गया। सत्र की शुरुआत में ऋषभ के मंगलकारी शंखनाद और गौरव झा के स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेतना समिति की अध्यक्ष निशा झा, परियोजना पदाधिकारी (उद्योग विभाग) सुरुचि झा, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा, इतिहासकार अवनींद्र झा, जयशंकर झा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।