राष्ट्रीय

‘हमारी सरकार बनते ही खत्म कर देंगे 50 प्रतिशत की सीमा’, आरक्षण पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

डेस्क : लोकसभा चुनाव में आरक्षण का मुद्दा छाया हुआ है. कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी संविधान बदल देगी तो वहीं बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देगी. इसी बीच अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया है और उनका यह कदम आदिवासियों और अन्य वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित कर देगा.

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है, मगर हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे- यह कांग्रेस की गारंटी है.’

मध्य प्रदेश के खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘केंद्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया’ की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और मनरेगा योजना के तहत दैनिक भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘ये चुनाव संविधान और गरीबों को दिए गए आरक्षण को बचाने और भूमि, जंगल और रोजगार पर अधिकारों की रक्षा के लिए लड़े जा रहे हैं, लेकिन मोदी ने इसे (संविधान) बदलने और खत्म करने का मन बना लिया है.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद इंडिया’ गठबंधन यह सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाएगा कि किसानों को उनकी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र में सत्ता में आते ही हमारी सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और मनरेगा भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करेगी.’ राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यदि संविधान को खत्म कर दिया गया तो लोगों के अधिकारों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘जमीन, जल, जंगल और आरक्षण पर आपका अधिकार खत्म हो जाएगा, सार्वजनिक क्षेत्र खत्म हो जाएगा और 20 से 25 अमीर लोगों का शासन शुरू हो जाएगा. (गौतम) अडानी जैसे अरबपति आपकी जमीन, पानी और जंगल चाहते हैं, जिसे छीनकर उन्हें सौंप दिया जाएगा.’

राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी आदिवासियों की जमीन, पानी और जंगल अपने “खास दोस्त” अडानी को देना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हवाईअड्डे, बिजली और बुनियादी ढांचा पहले ही मोदी ने 22 से 25 अरबपतियों को दे दिया है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी पिछले 10 वर्षों में रोजगार प्रदान करने में विफल रहे हैं. आदिवासी नौकरियों के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. 22 अमीर लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए गए हैं जबकि आपका ऋण माफ नहीं किया गया है.’

कांग्रेस नेता ने नोटबंदी और जीएसटी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को (सालाना) दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है, लेकिन गलत वस्तु एवं सेवा कर और नोटबंदी के कारण छोटे स्तर के उद्योग और कारखाने बंद हो गए हैं, जबकि अडानी जैसे लोग (इन उपायों के कारण) लाभान्वित हो रहे हैं.’

NEWS WATCH