प्रादेशिक

खगड़िया : जहरीली शराब पीने से 24 घंटे के भीतर दूसरी मौत

खगड़िया : यहां 24 घंटे के भीतर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। अलौली थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय दिलीप साह की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसके एक दोस्त की भी आज संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने एकसाथ शराब का सेवन किया था।

मृतक की पहचान अलौली के अंब निवासी शिवा सदा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 16 सितंबर की सुबह दिलीप सदा और शिवा सदा ने एक ही जगह से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन दोनों को अलौली पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां दिलीप की इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने शिवा की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।