मनोरंजन

पहले प्यार में धोखा, एक साल में ही टूटी शादी, बिखरे सिंगर को फिर मिला बचपन की दोस्त का साथ, बदल गई जिंदगी और किस्मत

डेस्क: अरिजीत सिंह को इंडस्ट्री में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपनी सुरीली और भावनाओं से भरी आवाज के दम पर उन्होंने करोड़ों दिलों में खास जगह बनाई है। रोमांटिक गीत हों या दर्द से भरे नग़मे, अरिजीत की गायकी हर एहसास को गहराई से छू जाती है। संगीत की दुनिया में उनकी मौजूदगी आज एक मानक बन चुकी है। बीते दिन सिंगर ने अपने करियर से जुड़ी बड़ी अपडेट साझा की है। उन्होंने प्लेबैक सिंगिग से संन्यास का फैसला लिया है और इसका ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। सिंगर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और इसके सामने आने के बाद से ही फैंस निराश हैं। इतना ही नहीं सिंगर की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में आ गई है।

एक फैसले के बाद लाइमलाइट में आई जिंदगी

वैसे तो अरिजीत सिंह लाइमलूट से दूर रहना पसंद करते हैं और अपने सादे-सरल जीवन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद से ही वो ट्रेंडिंग बने हुए हैं और लोग इंटरनेट पर उनके बारे में खंगाल रहे हैं। ऐसे में हम आपको उनकी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं। 20 जनवरी का दिन अरिजीत सिंह के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद खास मौका है। इसी दिन उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय के साथ शादी की थी, जो उनके जीवन की दूसरी शादी थी, एक ऐसी सच्चाई जिससे आज भी कई लोग अनजान हैं।

फेम गुरुकुल से करियर की शुरुआत और वहीं मिला पहला प्यार

अरिजीत सिंह ने साल 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल के जरिए अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। यही वह मंच था जिसने उन्हें पहचान दी और इसी दौरान उनकी जिंदगी में पहला प्यार भी आया। शो के दौरान अरिजीत की मुलाकात रूपरेखा बनर्जी से हुई, जो शो का ही हिस्सा थीं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और जल्द ही उन्होंने शादी कर ली। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।

टूटे रिश्ते का दर्द

शादी के महज एक साल के भीतर ही अरिजीत और रूपरेखा का तलाक हो गया। इस अलगाव ने अरिजीत को भावनात्मक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया था। कहा जाता है कि इसी दर्द ने उनकी गायकी में और गहराई भर दी। कुछ समय बाद अरिजीत की जिंदगी में उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय की एंट्री हुई। कोयल पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी एक बेटी भी थी। अरिजीत ने इस रिश्ते को एक नई शुरुआत के रूप में अपनाया।

‘तुम ही हो’ और फिल्मी प्रपोजल

अरिजीत ने कोयल को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया। उस समय उनका सुपरहिट गाना तुम ही हो रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने कोयल के लिए गाया माना जाता है। यह गाना उनके प्यार की पहचान बन गया। 20 जनवरी 2014 को अरिजीत और कोयल ने पश्चिम बंगाल के एक मंदिर में बेहद सादगी से शादी कर ली। खास बात यह रही कि अरिजीत ने काफी समय तक इस शादी को लाइमलाइट से दूर रखा।

आज का खुशहाल परिवार

आज अरिजीत और कोयल तीन बच्चों के साथ एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं, जिनमें से एक बेटी कोयल की पहली शादी से है। अपार सफलता के बावजूद अरिजीत सिंह आज भी अपनी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *