दरभंगा (बिहार):वीडियो में दिख रहे थानेदार दरभंगा शहर के बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं, जो गुस्से में पूरी तरह “लाल” नज़र आ रहे हैं। गूगल मैप फॉलो करते हुए एक डॉक्टर साहिबा गलती से वनवे में घुस गईं।
डॉक्टर ने शालीनता से कहा “गलती हो गई है, फाइन काट दीजिए, ऐसे बात मत कीजिए”।
लेकिन लगता है यहां ट्रैफिक नियम समझाने से ज़्यादा गुस्सा उतारना ज़रूरी समझा गया। सवाल बस इतना है कि कानून सबके लिए है या आवाज़ ऊँची करने वालों के लिए अलग नियम?
आशुतोष झा