
746 स्थलों पर विधि व्यवस्था संद्यारण को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की गई प्रतिनियुक्ति
दरभंगा। जिलाधिकारी, कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, जगुनाथ रेड्डी द्वारा आदेश जारी कर बताया गया। सरस्वती पूजा 23 जनवरी 2026 को मनाये जाने की सूचना है,तत्पश्चात सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन 24 एवं 25 जनवरी को किया जाना संभावित है। प्रतिमा विसर्जन के जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष,प्रखंड विकास पदाधिकारी निश्चित रूप से कर लेंगे।यदि मार्ग में कोई व्यवधान है तो उसे प्रतिमा विसर्जन से पूर्व क्लियर कराना सुनिश्चित करेंगे। यातायात प्रभारी,दरभंगा इस दौरान स्वयं भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे,ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। सरस्वती पूजा के अवसर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना 23 से 26 जनवरी तक के लिए किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, लहेरियासराय जिला नियंत्रण कक्ष में बल एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। अग्निशाम पदाधिकारी पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष में 23 से 26 जनवरी तक प्रतिमा विसर्जन तक के लिए अग्निशाम दस्ता की एक टुकड़ी मनीगाछी थाना पर एवं अग्निशाम की एक युनिट नियंत्रण कक्ष में तथा एक-एक युनिट की प्रतिनियुक्ति तैयारी हालत में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करते हुए रिपोर्ट करायेंगे। पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु बलों एवं पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति 746 स्थलों पर की गई है। शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुरी जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्ष / प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी / पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी की होगी। प्रतिनियुक्त बल/पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी 22 जनवरी के प्रातः से पूजा की समाप्ति तथा मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्वक होने तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर बने रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। भीड़ नियंत्रण हेतु हेलमेट, बॉडी प्रोटक्टर,आश्रु गैस दस्ता, रस्सा आदि की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रतिनियुक्त बलों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। पूजा पंडाल एवं उसके आस-पास के क्षेत्र का एण्टी-सबोटेज जॉच आवश्यक है। इसके लिए डी०फ०एम०डी० एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों से जॉच करायेंगे। भीड़ की गतिविधि/क्रियाकलाप पर निगरानी रखने हेतु पूजा पंडालों पर सीसीटीमी/वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की व्यवस्था होगी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,आयोजनकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।कार्यक्रम स्थल पर बिजली/जेनरेटर के तार आदि से शॉर्ट सर्किट की संभावना रहती है, इस स्थिति में बचने के लिए पर्याप्त सावधानी आवश्यक है। मूर्ति विसर्जन के समय ऐसी कोई झाकी या दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) नहीं होने देंगे। जिससे सम्प्रदाय, जाति,वर्ग अथवा समुदाय को भावनाओं को ठेस पहुंचे,इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करना सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के समय घाटों पर एंटी सवोटाज चेक कराना। विसर्जन के समय घाटों पर आनेजाने वाले रास्तों पर निर्मित पुल-पुलिया का मजबूती सुनिश्चित करना।विसर्जन के समय घाटों एवं रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखना और रेण्डम चेकिंग करना। होटल,सराय, धर्मशाला इत्यादि को चेक करना। सम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों तथा मुद्दा का पहचान करना और निरोधात्मक कार्रवाई की दिशा में आवश्यक निर्देश देना। संवेदनशील स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति एवं सघन पुलिस गश्ती सुनिश्चित करना।
बिना अनुज्ञप्ति का किसी भी जुलूस को निकलने की अनुमति नहीं देना।
सभी जुलूस का वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी। प्रतिमा विसर्जन मार्ग का निर्धारण समय पूर्व में ही सुनिश्चित करेंगे। विसर्जन के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र के बजाने पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। जबरदस्ती चंदा वसूलने/वाहन आदि को रोकने / सरकारी कर्मचारी को चंदा के लिए बाध्य करने की प्रकिया पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। किसी भी परिस्थिति में अपरिचित एवं विशेष समुदाय के व्यक्तियों पर अबीर गुलाल का प्रयोग नही करेंगे। पूजा के अवसर पर सभी थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचल अधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी ऐसे स्थानों पर जहाँ मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा ईदगाह / मस्जिद एवं आने जाने वाले रास्ते में किसी प्रकार की बात को उभरकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं,आसूचना संकलन करते हुए वैसे स्थानों पर पूजा के अवसर पर कड़ी निगरानी रखेंगे।
सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है सभी प्रतिनियुक्त चौकीदार/दफादार का मोबाईल नम्बर संकलित कर साथ रखेंगे तथा उन्हें निर्देश देंगे कि अपना मोबाईल नम्बर खुला रखेंगे तथा थानाध्यक्ष के संपर्क में रहेंगे। पेट्रोलिंग पार्टी सभी प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों एवं चौकीदार/दफादार रात्रि में निरंतर चेक करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उक्त पूजा के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए विधि-व्यवस्था संधारित कराते हुए सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे। जिला नियंत्रण का दूरभाष संख्या 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी, राकेश कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, दरभंगा को बनाया गया है। वे जिला में उक्त पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायेंगे।