अन्य

डीएमसी एल्युमिनी एसोसिएशन सचिव, डॉ. सुशील कुमार व डा संजय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर के निधन पर डॉक्टरो ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

स्वास्थ्य मंत्री से इन घटनाओं के कारणों की जांच कराने के लिए एक सक्षम विशेषज्ञों की जांच समिति गठित करने की मांग किया

दरभंगा। डीएमसी एल्युमिनी एसोसिएशन सचिव, डॉ. सुशील कुमार व डा संजय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर के निधन पर डॉक्टरो ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। डा संजय कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, समस्तीपुर की कार्यस्थल पर असामयिक मृत्यु से आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी गहरा आघात लगा है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुशील कुमार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अपने सहपाठी डॉ. संजीव कुमार चौधरी की सरकारी दायित्व के निर्वहन के दौरान मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके अन्य सहपाठी दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. उमेश चंद्र झा, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विनयानंद झा, डा साजिद हुसैन, डा अनिल कुमार मेहता, डा महेष चंद्रा, डा सुकांत कुमार दत्ता तथा उनके सीनियर डॉक्टर डॉ ओम प्रकाश इत्यादि ने प्राचार्य कक्ष में आयोजित सीएफडी आयोजन समिति की बैठक उपरांत दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डॉ सुशील कुमार ने कहा जनता के स्वास्थ्य के रखवालों का स्वयं का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। बिहार में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए प्राण गंवाने वाले सिविल सर्जनों की एक लंबी सूची है। अव्यवहारिक दिनचर्या की मजबूरी, सामर्थ्य से अधिक कार्य लिया जाना, अवास्तविक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक दवाब बनाया जाना और कई प्रशासनिक पदाधिकारियों, जिलाधिकारी के अमानवीय व्यवहार के कारण चिकित्सा पदाधिकारी हमेशा दबाव में रहते हैं। इन परिस्थितियों में चिकित्सकों को स्वयं का उपचार कराने का वक्त निकालना तो दूर वह उसके बारे में सोच भी नहीं पाते। वर्तमान परिस्थितियां भविष्य में संकट और अधिक गहराने का इशारा कर रही हैं। उन्होंने सरकार, विशेष कर स्वास्थ्य मंत्री से इन घटनाओं के कारणों की जांच कराने के लिए एक सक्षम विशेषज्ञों की जांच समिति गठित करने की मांग की, साथ ही सुझावों पर तत्काल अमल करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *