दरभंगा (नासिर हुसैन)। जिला पेंशनर एसोसिएशन ने नई पेंशन योजना को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय, लहेरियासराय से सैकड़ों की संख्या में चलकर प्रदर्शनकारी लहेरियासराय टावर होते हुए जिलाधिकारी के मुख्य गेट के समक्ष पहुंचे, जहां अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में एक सभा हुई। इस दौरान पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव नरेंद्र मंडल ने कहा कि केंद्र की सरकार पेंशनरों के साथ जुल्म कर रही है। पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं कर रही है। कोरोना काल में 18 महीने का अवरुद्ध महंगाई भत्ता का भुगतान भी नहीं हो रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल यात्रा में मिलने वाली सुविधा को बहाल करने, प्रत्येक 5 वर्षों पर पेंशन पुनरीक्षण करने, 8वें पेंशन आयोग का गठन करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की गई। दरभंगा जिला अराजपत्रित महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने सभी पेंशनभोगी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना में शामिल करने, चिकित्सा भत्ता ₹5000 देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अन्य राज्य की भांति पेंशन राशि में वृद्धि करने, पेंशन भोगी के आयकर कटौती पर रोक लगाने की मांगों पर बल दिया।
पेंशनर नेता विद्यानंद मिश्र एवं फकीरा पासवान ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन आदि का भुगतान करने, महंगाई पर रोक लगाने, उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार पेंशन रूपांतरण की कटौती राशि की अवधि 15 साल से घटकर 10 वर्ष 8 महीना करने की मांग सरकार से की। दरभंगा जिला खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री ने पेंशनरों के आंदोलन में एकजुटता जाहिर करते हुए पेंशनरों की जायज मांगों पर बल दिया। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर विरोधी तथा श्रमिक विरोधी रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए पेंशनर, श्रमिक और किसान-मजदूरों की मुकम्मल एकता के साथ संघर्ष करना होगा। सभा में राज नारायण झा, उपेंद्र राय, सुरेश राम, गोपाल नारायण झा, श्याम ललकार, योगेश्वर यादव, शनिचरा पासवान, प्रमोद नारायण चौधरी, गोपाल कृष्ण झा, ताराकांत पाठक ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन के उपरांत समाहरणालय में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट को मांग-पत्र सुपुर्द किया गया।