
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वूमेन सेल और डब्लूआईटी के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य व स्वच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को हुआ। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता डीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो पूनम कुमारी मिश्रा ने महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए बीमारियों के रोकथाम, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण और स्वस्थ जीवनशैली पर विशेष वक्तव्य दिया। प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह और प्रो. पुनिता झा ने मातृशक्ति को समाज का मजबूत स्तंभ कहा प्रो. पुष्पम नारायण ने साहस और आत्मविश्वास को स्वस्थ शरीर और मन का आधार माना। विशिष्ट अतिथि मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने महिलाओं की असीम संभावनाओं पर ज़ोर देते हुए स्वास्थ्य और स्वच्छता को बनाए रखने का महत्व बताया। डब्लूआईटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और पर्यावरणीय कारकों के बीच संबंध पर प्रकाश डाला। विषय प्रवेश महिला सेल की समन्यवक डॉ. तनीमा कुमारी ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. पारुल बनर्जी ने किया।
संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ. सोनी सिंह, डॉ. रश्मि शिखा और डॉ. निर्मला कुशवाहा की प्रतिबद्धता सराहनीय रही। संगोष्ठी में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।स्नेहिल धन्यवाद डॉ. निर्मला कुशवाहा ने ज्ञापित किया। इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और डब्लूआईटी की छात्राओं ने भाग लिया।