अन्य

औद्योगिक विकास के लिए वरदान साबित होगा दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति, दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क का सपना हुआ साकार,138 करोड़ की राशि की मिली स्वीकृति : डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा।दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क की मंजूरी बनेगानमील का पत्थर, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की स्वीकृति तथा इसके लिए पचास एकड़ की जमीन की अधिग्रहण एवं भूस्वामियों को दिए जाने वाले मुआवजा के लिए एक सौ अड़तीस करोड़ बिरासी लाख अट्ठासी हजार रुपए की मंजूरी दिए जाने पर स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक, डा गोपाल जी ठाकुर जी ने प्रसन्नता व्यक्त की यह आने वाले समय में न केवल दरभंगा वल्कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। बिहार मंत्रिमंडल द्वारा दरभंगा हवाई अड्डे के पास

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति दिए जाने व आवश्यक औपचारिकताओं को पूरी किए जाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश की पहल तथा प्रयासों की सराहना करते हुए कहा 3 दिसंबर 2025 को उन्होंने केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय कक्ष में मुलाकात कर इस संबंध में पत्र देकर शीघ्र पहल करने का आग्रह किया था। इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पटना में भेंटकर इसके लिए आवश्यक पहल करने तथा कैबिनेट से स्वीकृति दिए जाने की मांग की थी। जिसका सकारात्मक परिणाम बिहार कैबिनेट का निर्णय इसका ज्वलंत उदाहरण है।

सांसद डा ठाकुर ने इस मुद्दे पर किए गए अपने पहल और प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री, गडकरी के साथ की गई भेंट में उनके साथ दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क को स्थापित करने के पीछे यहां की भौगोलिक और यहां के विकासात्मक तथ्यों की उपलब्धता पर चर्चा की थी उन्हें सौंपे गए आग्रह पत्र में इस बात का उल्लेख किया था दरभंगा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास एन एच 27 , आमस- दरभंगा एक्सप्रेस- वे गुजर रही है। विश्वस्तरीय दरभंगा रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है, न्यू दरभंगा स्टेशन बना है। दरभंगा के बगल से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे एवं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस- वे प्रस्तावित है यदि उक्त स्थल पर लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से दरभंगा सहित सम्पूर्ण मिथिला का तीव्रतम विकास होगा जिसकी गंभीरता को देखकर केंद्रीय मंत्री, गडकरी ने ठोस पहल शुरू करने का आश्वासन दिया था जो सपना बिहार सरकार के मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के बाद अब धरातल पर साकार हो रहा हैं। उन्होंने लॉजिस्टिक पार्क को रोज़गार व व्यापार के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की दूरगामी और प्रभावी परिणाम देने वाला निर्णय बताते हुए कहा अभी केंद्र सरकार के द्वारा सड़क, रेल और हवाई मार्ग की सुविधा बढ़ाई जा रही है उसमें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक पार्क मील का पत्थर साबित होगा। सांसद डा ठाकुर ने बिहार सरकार द्वारा दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति भूमि अधिग्रहन के लिए राशि के आवंटन के लिए दरभंगा और मिथिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह केंद्रीय राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और बिहार के सीएम नीतीश के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा ये निर्णय आने वाले समय में दरभंगा जिले एवं इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। दरभंगा के सर्वांगीण विकास और यहां रोजगार व व्यापार का हब बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा बिहार में दरभंगा जिस तरह से आर्थिक, राजनीतिक, व्यापारिक रूप से केंद्रबिंदु बन रहा है उसके मद्देनजर इस तरह के अन्य पहल से दरभंगा के सर्वांगीण विकास का सपना धरातल पर साकार होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *