
दरभंगा। दरभंगा हवाई अड्डा के समीप लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए मुआवजे के तौर पर 138 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। भाजपा बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद, डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है।उन्होंने कहा लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब बनने से दरभंगा समेत मिथिलांचल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। डॉ. गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को साधुवाद देते हुए कहा केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बिहार में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है।