स्थानीय

दरभंगा : महात्मा गांधी महाविद्यालय में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा जारी

दरभंगा (नासिर हुसैन)। महात्मा गांधी महाविद्यालय, सुंदरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. मदन लाल केवट, विश्वविद्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. ज्वाला चंद्र चौधरी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि दंडाधिकारी श्याम कुमार (प्रखंड समन्वयक पदाधिकारी, दरभंगा सदर), परीक्षा नियंत्रक प्रेम कुमार, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. नसीमुद्दीन हैदर के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम खंड सीबीएस सिस्टम सत्र 2024-2028 परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडमिट कार्ड पर मिले निर्देशों का अनुशासनपूर्वक पालन करवाया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक स्वयं ससमय पहुंचकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच करते हैं, इसके पश्चात महाविद्यालय के परीक्षा भवन में प्रवेश करने दिया जा रहा है। महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. एकनारायण, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. लाल कुमार एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारी ऋषि कुमार, सकलदेव यादव, प्राणनाथ कुमार, आशीष कुमार, डाली देवी, जमुना देवी आदि का सहयोग कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में प्राप्त हो रहा है। ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा केंद्र पर त्रिमुहान महाविद्यालय, चंदौना का विश्वविद्यालय ने केंद्र बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *