अन्य बिहार

कड़ाके की सर्दी में खूंखार हुए कुत्ते,12 को दिए जख्म

हाथरस: सर्दी और कोहरे ने जहां जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। तो वहीं इस कड़ाके की सर्दी में सड़कों को घूमने वाले कुत्ते भी खूंखार होते जा रहे है। बात यदि पिछले चौबीस घंटों की करे तो जनपद के अलग अलग स्थानों पर कुत्तों ने बारह लोगों को काटकर घायल कर दिया।घायलों ने अपना उपचार जिला अस्पताल में कराया है। सर्दी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले कई दिनों से सूरज देवता के दर्शन तक नहीं हो सके है। दोपहर बाद जाकर ही बाजारों में रौनक देखने को मिलती है। तो वहीं शाम के वक्त समय से पहले ही दुकानों के शटर बंद हो जाते है।

तो वहीं गली मोहल्लों में भी सन्नाटा पसर जाता है। पिछले 24 घंटों में एक दर्जन से अधिक लोगों पर कुत्तों ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। चंदपा निवासी मधु पत्नी संजय, विश्वदीप निवासी बागला कालेज मार्ग, मुन्ना पुत्र नेपाल सिंह निवासी श्री नगर, रामसेवक पुत्र रामप्रसाद निवासी आरपीएम स्कूल के निकट, अनुज पुत्र मुरारी लाल निवासी नाई पाडा, प्रहलाद पुत्र रामवीर निवासी नगला लच्छी, योगेन्द्र पुत्र राजवीर निवासी मेंडू, आजाद पुत्र अख्तर निवासी सादाबाद गेट,हरदेवी पत्नी राज बहादुर निवासी रूहेरी, हरीश शर्मा निवासी नगला नंदू और मयंक पुत्र पूरनचंद निवासी दरकौली पर कुत्तों ने हमला करके घायल कर दिया। सभी घायल उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार कराने के साथ एआरवी का इंजेक्शन घायलों ने लगवाये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *