लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यूपी सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.जिसमें करीब 2 करोड़ 87 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं. जिसमें 46 लाख लोग मृत पाए गए. एसआईआर के तहत सबसे अधिक राजधानी लखनऊ में नाम काटे गए हैं. लखनऊ में करीब 12 लोगों के नाम काटे गए हैं. जबकि सबसे कम महोबा जिले में वोटर्स के नाम काटे गए हैं. महोबा में महज 85 हजार नाम काटे गए हैं.
मुस्लिम बाहुल जिलों में कितने कटे नाम
यूपी एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट में सूबे के सभी जिलों की डिटेल जारी की गई है. यूपी के रामपुर, संभल और मुरादाबाद में सबसे अधिक मुसलमान रहते हैं. रामपुर में एसआईआर के तहत 3 लाख 21 हजार 571 वोट काटे गए हैं. वहीं संभल जिले में 3 लाख 18 हजार 601 वोट काटे गए हैं. वहीं मुरादाबाद जिले में 3 लाख 87 हजार 611 वोट काटे गए हैं. संभल में कुल वोटर्स के 20 फीसदी वोट काटे गए हैं.
किस जिले में कितने कटे वोट
सहारनपुर में 432534, मुजफ्फरनगर में 344217, मेरठ में 665635, गाजियाबाद में 818139, बुलंदशहर में 403369, गौतमबुद्ध नगर में 447471, बागपत में 177299, आगरा में 836943, अलीगढ़ में 520189, मथुरा में 373793, फिरोजाबाद में 344752, मैनपुरी में 226875, एटा में 220426, हाथरस में 189616, बरेली में 714753, बदायू में 492995, शाहजहांपुर में 503922, पीलीभीत में 199772, मुरादाबाद में 387611, रामपुर में 321571, बिजनौर में 427159, अमरोहा में 181177, कानपुर नगर में 902148, कानपुर देहात में 203957 नाम काटे गए हैं.
प्रयागराज में 11 लाख काटे गए नाम
इटावा में 233018, फर्रुखाबाद में 290824, कन्नौज में 278095, औरेया में 158055, प्रयागराज में 1156305, फतेहपुर में 315468, प्रतापढ़ में 500109, कौशांबी में 219698, झांसी में 219612, ललितपुर में 95447, जालौन में 212059, हमीरपुर में 90560, महोबा में 85352, बांदा में 175421, चित्रकूट में 100992, वाराणसी में 573203, जौनपुर में 589543, गाजीपुर में 4.8689, चंदौली में 230086, मिर्जापुर में 342761, सोनभद्र में 251964, भदोही में 206320, आजमगढ़ में 566606, मऊ में 300223, बलिया में 455976, गोरखपुर में 645625, देवरिया में 414799, कुशीनगर में 502640, महाराजगंज में 301022, बस्ती में 298287, सिद्धार्थनगर में 398900, संत कबीर नगर 288870, लखनऊ में 1200138, उन्नाव में 407171, रायबरेली में 348862, सीतापुर में 623772, खीरी में 505802, हरदोई में 544682, गोंडा में 469637, बहराइच में 541328, बलरामपुर में 411200, श्रावस्ती में 134992, अयोध्या में 337542, सुल्तानपुर में 316947, बाराबंकी में 373154, अंबेडकरनगर में 258547, कासगंज में 172238, अमेठी में 267241, हापुड़ में 257903, शामली में 163458, संभल में 318601 वोट काटे गए है।
