अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लागू

डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मेक्सिको के साथ लगती देश की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल (नेशनल इमरजेंसी) घोषित कर दी है. ट्रंप ने यह घोषणा अवैध घुसपैठ को रोकने और देश की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से की.

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा, “हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर रहे हैं. यह कदम हमारी सीमाओं की सुरक्षा और देश में अवैध प्रवास को रोकने के लिए आवश्यक है.” उन्होंने यह भी वादा किया कि अमेरिका में घुसे “अवैध आपराधिक प्रवासियों” को उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सेना तैनात करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मेक्सिको से अवैध प्रवासियों का आना केवल अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह देश के आर्थिक और सामाजिक संसाधनों पर भी दबाव डालता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, मजबूत और कहीं अधिक असाधारण बनेगा. मैं राष्ट्रपति पद पर इस विश्वास और आशा के साथ लौट रहा हूं कि हम राष्ट्रीय सफलता के एक रोमांचक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं.

शपथ लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “इस क्षण से अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है… हालिया चुनाव सभी विश्वासघातों को जवाब के साथ लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में उनकी स्वतंत्रता वापस देने का जनादेश है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *