अन्य

1 जनवरी को मां श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए, उनकी सुविधा के लिए न्यास समिति द्वारा की जा रही विशेष तैयारी

दरभंगा। नव वर्ष 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को मां श्यामा मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए, उनकी सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की तैयारी है। मां श्यामा का दर्शन कतारबद्ध होकर लोग करेंगे। इस हेतु महिला पुरुषों के लिए अलग अलग कतार होगी। इसके लिए बैरिकेटिंग की जा रही है। सभी कतारबद्ध भक्तजनों को नव वर्ष के पहले दिन मां श्यामा के दर्शन के वक्त मां का चढ़ा फुल भेंट किया जाएगा। लौटती में निकास द्वार पर उन्हें श्रद्धापूर्वक तिलक लगाया जाएगा और प्रसाद भी दी जाएगी। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने इस संदर्भ में मंगलवार को तैयारी का जायजा लिया। भक्तों को कोई कठिनाई न हो इस हेतु यथासंभव श्रद्धालुगण के साथ कोई अप्रिय घटना न हो ,इस हेतु न्यास ने हर कोण से तैयारी कर रहा है। नए वर्ष के प्रथम दिन मां श्यामा के दर्शन हेतु सर्वप्रथम विवाह भवन के पास जूता चप्पल काउंटर से ही बैरिकेडिंग कर दो लाइन बनाया गया है, जिसमें एक लाइन में महिला की दो कतार होगी। एक प्रसाद चढ़ाने वाले के लिए और एक सीधे दर्शन करने वालों के लिए। इसी तरह पुरुष श्रद्धालुगण के लिए भी दो कतार होगी। एक जिनके हाथ में प्रसाद होगा और दूसरा जो सीधे भगवान का दर्शन करेंगे। कुल चार लाइन मंदिर के अंदर जाने के बाद क्रमशः बाएं से महिला को और दाएं से पुरुषों को निकाल कर उत्तर द्वार की ओर निकास किया जाएगा और फिर पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी ,जहां से कतारबद्ध श्रद्धालुओं को जूता चप्पल काउंटर के पास छोड़ा जाएगा, ताकि वे अपना जूता चप्पल प्राप्त कर सकें। न्यास समिति के उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा ने बताया कि कतारबद्ध भक्तजन मां का दर्शन करेंगे और प्रसाद चढ़ाने वाले के लिए अलग कतार होगी। सभी कतारबद्ध भक्तजनों को नव वर्ष के अवसर पर मां का चढ़ाया हुआ फूल दिया जाएगा। लौटते वक्त में जूता चप्पल काउंटर से पहले उन्हें टीका लगाकर प्रसाद देने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मंगलवार को दिन में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने विधि व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था इत्यादि को देखा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग मंदिर के पूर्वी और दक्षिणी परिसर में की जाएगी। इस हेतु थाना की ओर तथा कटहलबाड़ी गेट से वाहनों की आवाजाही होगी। मुख्य द्वार से और आस पास वाहन परिचालन, पड़ाव पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। न्यास की प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने बताया कि न्यास के सचिव सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार जी ने नव वर्ष पर संभावित भीड़ की जानकारी और पूर्व वर्ष के अनुभव को लेकर विशेष सतर्कता हेतु निर्देश दिया है और पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु कहा है। श्रीमती सिन्हा के अनुसार अतिरिक्त 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा दौरान आश्वस्त किया है कि जरूरत अनुसार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। महिला पुलिसकर्मी भी रहेगी और सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी रहेंगे।

इसके अलावा मंदिर को रंग बिरंगे लाइट से सजाया जा रहा है। परिसर में लाइव दर्शन हेतु बड़ा स्क्रीन भी लगाया जा रहा है। जूता चप्पल काउंटर के पास अतिरिक्त काउंटर भी लगाया जा रहा है। साउंड कंट्रोल सिस्टम भी लगातार कार्यरत रहेगा। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र मोहन झा ने कहा कि नव वर्ष सभी भक्तों के लिए मंगलमय हो शुभ हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि न्यास भक्तजनों की सुविधा, श्रद्धा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस हेतु यथासंभव व्यापक व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *