
दरभंगा। देश के जाने माने फिल्मकार प्रसिद्ध समाजसेवी, इतिहासकार, पर्यावरण विद, रवि पटवा ने आज मंगलवार को कहा के एस सी एस टी एक्ट का 99 % दुरुपयोग किया जा रहा है। फर्जी मुकदमा दर्ज कर निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। ये ब्लैकमेल करने का हथकंडा बन गया है।ये कानून भारतवर्ष के संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का सरासर हनन है।ये कैसा काला कानून है जिसमें किसी को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार ही नहीं है। पुलिस बिना कोई इन्वेस्टिगेशन किए किसी के भी मुकदमे को दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेती है। दोषमुक्त होने में वर्षों लग जाते हैं। बिना अपराध किए भी निरपराधों को जेल हो जाती है।मोटे रुपए वसूले जाते हैं। रवि पटवा ने कहा ये कानून तो भस्मासुर दैत्य/ राक्षस की तरह है जो मासूमों की बलि ले रहा है। भारत सरकार को संज्ञान लेकर इसमें आमूल परिवर्तन करना चाहिए जो संविधान संगत है। भारतीय संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबा भीमराव अंबेडकर ने इसे कहीं प्रस्तावित नहीं किया।मोदी सरकार से मेरा आग्रह है इसे तुरंत/ अविलंब सुधारा जाना चाहिए अन्यथा समस्त भारतवर्ष को अंधा कानून ग्रसित कर लेगा।देश हित में ये अति आवश्यक है। ये विदित हो के रवि पटवा अम्बेडकर वी.के. पटवा सामाजिक न्याय स्मारक और अम्बेडकर संस्थान के अध्यक्ष भी हैं।इनके पिता जेपी आंदोलन सेनानी वी के पटवा साहेब प्रसिद्ध अम्बेडकर वादी दलित नेता थे।