अन्य

बिना मज़बूत संगठन के समाज को उसका हक़ नहीं मिल सकता। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया 18 जनवरी को बाबा एक़म अब्दुल क़य्यूम अंसारी की विलादत मनाई जाएगी : तौकीर अहमद

दरभंगा। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के बिहार प्रदेश कार्यालय, पटना में संगठनात्मक को लेकर एक खास बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पसमांदा समाज के सामाजिक,शैक्षणिक, संगठनात्मक सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई के कैसे हम अपने इस संगठन को जमीनी स्तर पर और ज्यादा से ज्यादा मज़बूत करना, केंद्र एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं को पसमांदा समाज तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए संपर्क तंत्र विकसित करना, संगठन को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने की रणनीति शामिल रही। वक्ताओं ने साफ़ शब्दों में कहा बिना मज़बूत संगठन के समाज को उसका हक़ नहीं मिल सकता। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया 18 जनवरी को बाबा एक़म अब्दुल क़य्यूम अंसारी की विलादत के अवसर पर पसमांदा समाज से सीधा और जमीनी जुड़ाव स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पसमांदा बहुल इलाक़ों में घर-घर जाकर बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण करेंगे, ताकि शिक्षा को आंदोलन का केंद्र बनाया जा सके। बैठक मे पटना जिलाध्यक्ष,मो सरफराज़ ने संगठन को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में पटना ज़िले में संगठन का विस्तार हुआ और संगठनात्मक ढांचे को मज़बूती मिली। इसी क्रम में ज़िला स्तर पर नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। मो सफ़र,जिला उपाध्यक्ष, पटना मो इम्तियाज़ जिला महासचिव,पटना, मो शमशेर जिला कार्यकारिणी सदस्य, आमिर अशरफ,जिला प्रधान महासचिव,पटना बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष,तौकीर अहमद ने किया। उन्होंने संगठन की मज़बूती,वित्तीय आत्मनिर्भरता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को पसमांदा आंदोलन की रीढ़ बताते हुए अधिक से अधिक नौजवानों को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य इस प्रकार रहे है। तौकीर अहमद प्रदेश अध्यक्ष,बाबूद्दीन अंसारी पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ सारण,मो मुस्तफा मंसूरी,प्रदेश सचिव,मो सरफराज़ जिलाध्यक्ष,पटना,मो अफरोज़ आलम,सदस्य पटना जिला औकाफ कमिटी,डॉ. सफ़ी आलम भावी एमएलसी प्रत्येयाशी स्नानतक
आमिर अशरफ,जिला प्रधान महासचिव,पटना,मो इम्तेयाज़, जिला महासचिव,पटना,मो सफ़र,जिला उपाध्यक्ष,पटना,मो शमशेर,जिला कार्यकारिणी सदस्य,मो रिज़वान, अरशद आलम बैठक के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया। संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाकर पसमांदा समाज को शिक्षा,अधिकार और सम्मान की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *