
दरभंगा। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल कादिराबाद परिसर मे वार्षिक खेल उत्सव 2025 की शुरुआत करते हुए स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ई. शाहबाज अली खान ने कहा हमलोग वार्षिक खेल उत्सव इसलिए मनाते है छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक और मानसिक थकान को दूर करने एवं शरीर को परफेक्ट रखने के लिए खेल कूद सब से अच्छी
औषधि मानी जाती है। जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है, इसका तो बस फायदा ही फायदा होता है। पढ़ाई के कारण जब हम थकावट महसूस करते है तो अपने पूरे शरीर को फिट रखने एवं दवाब को कम करने के लिए बहुत जरूरी है। खेल द्वारा अपने भविष्य को संवारा जा सकता है एवं समाज एवं देश दुनिया में नाम भी कमा सकते है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट फील्ड में, ध्यान चांद हॉकी में सुनील खत्री फुटबॉल में सानिया मिर्जा टेनिस,विश्वनाथ आनंद चेस में, पी वी सिंधु बैडमिंटन,पीटी ऊषा एथलेटिक्स में मैरीकॉम बॉक्सिंग में नीरज चोपड़ा जंबलिंग थ्रो इत्यादि ने अपने अपने क्षेत्र में देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई। इस आयोजन में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार झा,बालमुकुंद झा,सिद्धांत सिंह,विनय कुमार झा,मो हमजा,मो अरमान,मिस शिफा परवीन,राखी झा,सुमन कुमारी, रजिया सुल्तान,प्रियंका कुमारी,पिंकी कुमारी,हेमलता,मिस फरनाज,मनीष कुमार चौधरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।