बिहार

Lucknow Weather Today: लखनऊ में अभी कोहरे-ठंड से राहत नहीं, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Lucknow Weather Updates Today 20December: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। सुबह-शाम घने कोहरे और ठंडी हवाओं से गलन बढ़ चुकी है। इसके साथ ही धुंध की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रह गई है।

ठंड और कोहरे की वजह से शहर का AQI भी लगातार 350 के ऊपर बना हुआ है।

20 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

20 दिसंबर को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि, शहर में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन तक कोहरे के कम होने की गुंजाइश नहीं है। इसके चलते दिन में भी ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बने रहेंगे। उत्तर भारत में बने प्रति-चक्रवात में सक्रिय वेस्टर्न जेट स्ट्रीम के असर से यूपी में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

लखनऊ में कितना पहुंचा AQI

लखनऊ में ठंड के साथ-साथ कोहरा और खराब एयर क्वालिटी ने भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। राजधानी में औसत एक्यूआई 158 दर्ज किया गया, जबकि रात के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 से ऊपर बना हुआ है, जो अब भी गंभीर श्रेणी में आता है।

कोहरे को लेकर यूपी के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट :कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, बागपत, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, हापुड़, पीलीभीत, रामपुर और शाहजहांपुर शामिल हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *