
दरभंगा। जिला पदाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में सहायक निदेशक,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, आशीष अमन की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,दरभंगा द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के समाज कल्याण विभाग के कार्यपालक सहायकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सहायक निदेशक ने योजनाओं में हुए हालिया बदलावों, तकनीकी विवरणों से सभी कार्यपालक सहायकों को अवगत कराया। विशेष रूप से ‘मुख्यमंत्री नि:शक्तजन संबल योजना’ के तहत बैट्री चलित ट्राइसाइकिल के आवेदनों की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही इसके अलावा,सामान्य उपकरण वितरण और यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया प्रखंड स्तर पर बैट्री चलित ट्राइसाइकिल योजना से सम्बंधित कुल 108 आवेदन लंबित हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किए गए और सभी लंबित आवेदनों को 10 दिनों के भीतर निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया गया। आशीष अमन ने संबंधित कर्मी कहा अब से यह समीक्षा बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी। कार्य शैली में सुधार लाने हेतु यह निर्णय लिया गया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष तीन कार्यपालक सहायकों को पुरस्कृत किया जाएगा,जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में एक फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यपालक सहायकों ने जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों को साझा किया। बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुई। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगन उपस्थित थे।