
दरभंगा। मेरा युवा भारत, दरभंगा द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार शोभामणि युवा मंडल के तत्वावधान में बहादुरपुर प्रखंड के नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन मुख्य अतिथि परिमल (जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा), रविंद्र कुमार सिंह, कुमार अनुराग,सूरज चौधरी,नीतू कुमारीसहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का नेतृत्व MYV प्रशांत कुमार एवं युवा क्लब की अध्यक्ष पूजा कुमारी ने किया। वहीं टीम कोच के रूप में अमित कुमार,शोएब,विवेक आदि उपस्थित रहे।क बड्डी (महिला) प्रतियोगिता में पंचोभ टीम विजेता एवं तारालाही टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में ओझौल टीम विजेता एवं पांचोभ टीम उपविजेता बनी। बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपाली वर्मा द्वितीय स्थान विभा कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रीति को प्राप्त हुआ। 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में प्रथम मुकेश कुमार द्वितीय रविन्द्र कुमार तृतीय सुमन कुमार का स्थान रहा। 100 मीटर दौड़ (महिला) में प्रथम प्रतिभा, द्वितीय छोटी तृतीय श्वेता कुमारी को स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद (पुरुष) प्रतियोगिता में प्रथम बिका राम द्वितीय शिवम्, तृतीय आशीष कुमार का रहा। सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजीव कुमार,रूबी कुमारी,बलदेव जी ,राकेश जी,मयंक राज के साथ कई, युवा क्लब के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।