अन्य

न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अलफ़गंज कादिराबाद में स्कूल कप्तान और वाइस कप्तान का चुनाव 2025 हुई सम्पन्न

दरभंगा। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल अलफ़गंज कादिराबाद परिसर में स्कूल कप्तान और वाइस कप्तान का चुनाव आयोजित किया गया। स्कूल का वातावरण पूरा इलेक्शनमयी दिखा। सभी हाउस के छात्र छात्राओं ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वाइस प्रिंसिपल इंजीनियर शाहबाज अली खान ने इलेक्शन पर संबोधन करते हुए इसकी महत्वत्ता को बताया। उन्होंने कहा के इलेक्शन किसी भी प्रजातांत्रिक समाज के लिए एक बहुत अहमकड़ी है। जिसमें समाज, संस्थान के हर व्यक्ति को अपनी ज़िम्मेदारी और महत्वत्ता का पता चलता है। छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सभी ने अपना एक एक कीमती वोट देकर प्रजातांत्रिक कानून का हिस्सा बने बिना किसी भेदभाव के चुनाव में स्कूल कप्तान के रूप में मुनीरा आमिर क्लास नाइन एवं वाइस कप्तान इंतखाब फिरोज चुने गए। सभी ने इन दोनों को शुभकामनाएं दी एवं छात्र छात्राओं एवं स्कूल के समुचित विकाश पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। मौके पर बालमुकुंद झा,मो. हमजा,धर्मेंद्र कुमार,विनय कुमार झा,सिद्धांत सिंह,मिस शिफा सिद्दीकी,मिस श्वेता मंडल,रजिया सुल्तान सहित अन्य ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *